प्रयागराज, नवम्बर 28 -- अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की सहायक अध्यापक के 1262 और प्रधानाध्यापक के 253 कुल 1515 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी तरह-तरह के सवालों में उलझे हैं। इस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021 में लिए गए थे और अब चार साल बाद चयन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सफल अभ्यर्थियों को 14 दिसंबर तक आवेदन करना है। चार साल के दौरान सैकड़ों अभ्यर्थियों की दूसरे विभाग या राज्य में नौकरी लग गई है ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि शासकीय सेवा की 2021 से पहले या वर्तमान स्थिति बतानी है। शासकीय सेवा का प्रमाणपत्र नियुक्ति पत्र या अनापत्ति प्रमाणपत्र में से किसको समझा जाए। यदि नियुक्ति पत्र को प्रमाणपत्र माना जाए तो रेलवे समेत कई संस्थाएं सिर्फ नाम और रोल नंबर से नियुक्ति पत्र जारी करती हैं। इस स...