मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को आठ केंद्रों पर हुई। परीक्षा देकर निकले बच्चे काफी खुश दिखे। उन्होंने बताया कि सवालों ने उलझाया जरूर था लेकिन पेपर ओवरआल सामान्य ही रहा। शहर में आठ परीक्षा केंद्रों पर रविवार सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई। इसके लिए महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, बलदेव आर्य कन्या इंटर कॉलेज, अंबिका प्रसाद कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज, एचएसबी इंटर कॉलेज, पीएलजेएल रस्तोगी इंटर कॉलेज तथा हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में केंद्र बनाया गया था। तीन घंटे की इस परीक्षा में 180 प्रश्न पूछे गए। इनमें से 90 प्रश्न सामान्य मानसिक योग्यता तथा 90 प्रश्न शैक्षिक योग्यता से पूछे जाते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में परिषदीय, राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्...