कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रोमांच पैदा करने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की शुरुआत की है। ऑनलाइन पोर्टल पर पूछे गए सवालों का जवाब देकर यह जान सकेंगे कि साइबर ठगों से बचने के लिए कितने तैयार हैं। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को साइबर सुरक्षा टीम की ओर से एक डिजिटल भागीदारी प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली इस क्विज का हिस्सा बनने के लिए अगर आप साइबर सुरक्षा तकनीकों के बारे में जानकारी चाहते हैं तो सी3आई हब पर मौजूद जागरूकता पाठ्यक्रम को पढ़ भी सकते हैं। यह प्रतियोगिता सिर्फ 15 मिनट की है। इसके लिए तीन पोर्टल लिंक भी दिए हैं, जिसमें मुख्य प्रश्नोत्तरी पोर्टल, प्राथमिक जानकारी रखने वालों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रश्नोत्तरी और एडवा...