जयपुर, मई 15 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एक बार फिर विवादों में है। आरएएस-2018 के फाइनल रिजल्ट में चार साल बाद बड़ा संशोधन सामने आया है। SDM पदमा चौधरी की मेरिट में गड़बड़ी उजागर हुई है। आयोग ने बुधवार देर रात आदेश जारी कर बताया कि अब चौधरी की मेरिट रैंक 24 से गिरकर 39-ए हो गई है। क्या है पूरा मामला? 13 जुलाई 2021 को घोषित RAS-2018 फाइनल रिजल्ट में नॉन-टीएसपी क्षेत्र में रोल नंबर 810581 को मेरिट क्रमांक 24 पर सफल घोषित किया गया था। ये अभ्यर्थी थीं पदमा चौधरी, जो वर्तमान में अजमेर में उपखंड अधिकारी (SDM) के पद पर तैनात हैं। अब चौकाने वाला तथ्य सामने आया है कि चौधरी ने RAS मेन्स के पेपर-4 (अंग्रेज़ी) के प्रश्न संख्या 34 का उत्तर लिखा ही नहीं था - बावजूद इसके उन्हें उस प्रश्न में 7 अंक दे दिए गए! कैसे उजागर हुई गड़बड़ी? चौधरी की उत्तर प...