औरैया, नवम्बर 12 -- शहर में अपराध नियंत्रण और निगरानी को मजबूत करने के लिए लगाए गए सरकारी सीसीटीवी कैमरे अब खुद सवालों के घेरे में हैं। पंडित गेंदालाल दीक्षित चौराहे पर स्थित कैमरे की स्थिति संदिग्ध है यह चालू है या खराब, इसकी जानकारी खुद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी नहीं है। वहीं, सदर मार्केट क्षेत्र में लगभग एक वर्ष पहले लगाए गए कैमरे अब पूरी तरह बंद पड़े हैं। इस कारण इलाके में निगरानी व्यवस्था लगभग ठप हो गई है। पुलिस और प्रशासन की इस महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की खामियों के चलते अपराध नियंत्रण में भी मुश्किलें बढ़ रही हैं। जानकारी के अनुसार नगर के प्रमुख चौराहों पर अपराध और ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने बीते वर्षों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। लेकिन अब हाल यह है कि पंडित गेंदालाल दीक्षित चौराहे...