अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल में जैम पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की गई सिविल निविदा को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी गई है। आरोप लगाया है कि निविदा में नियमों और शर्तों को जानबूझकर बदलने-घटाने व निविदा समिति में वित्त और लेखा अधिकारी को शामिल न कर प्रक्रिया को संदिग्ध बनाया गया है। फायर ब्रिगेड कॉलोनी निवासी अविनाश सिंह ने शिकायत में कहा गया है कि 27 अक्टूबर को प्रकाशित निविदा में कई शर्तें ऐसी डाली गईं जो पूर्व की प्रक्रिया से भिन्न हैं और मनमाने ढंग से तैयार की गई प्रतीत होती हैं। खासतौर पर पंजीकरण प्रमाण पत्र, अनुभव फॉर्म और वित्तीय श्रेणी के नियमों को लेकर अवैध व गैर जरूरी शर्तें जोड़ी गईं। जबकि, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के आदेशों में इनकी अनिवार्यता नहीं है। इससे निविदा को खास फर्मों के ...