औरैया, नवम्बर 6 -- कानपुर देहात में आयोजित दिशा की हालिया बैठक को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। गुरुवार को जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ औरैया कलेक्ट्रेट आए उनके पति व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी एक बार फिर मीडिया के सामने मुखर हुए। पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने कहा कि कुछ व्यक्तियों को बैठक में नामिनेट करवा दिया जाता है और बाद में वही लोग बैठक में सवाल उठाते हैं और अधिकारियों से जांच करवाकर अपनी शिकायतों का निपटारा कराते हैं। यदि अधिकारी उनकी पक्ष में रिपोर्ट नहीं देते तो उन पर दबाव डालकर एफआईआर व चार्जशीट भी बनवा दी जाती हैं। यह भी कहा कि बाद में कुछ लोग फैक्ट्रियों व कारोबारियों को मनमाने ढंग से डराकर वसूली का काम भी कराते हैं। उन्होंने सांसद देवेन्द्र सिंह भोले और चार अन्य व्यक्तियों पर यह आरोप लगाया कि उन्हों...