प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा को बढ़ावा देने और मध्यम वर्गीय परिवार को राहत देने के उद्देश्य से सरकार ने जीएसटी 2.0 में कॉपी पर टैक्स शून्य कर दिया है। यानी कॉपी पर अब टैक्स नहीं लगेगा। लेकिन दूसरी ओर कागज पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है। इससे कागज व्यापारियों और कॉपी निर्माताओं के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। उनका कहना है कि जब कच्चा माल यानी कागज महंगे दाम पर मिलेगा, तो भले ही कॉपी टैक्स फ्री हो, लेकिन उसकी कीमत कम होने के बजाय बढ़ जाएगी। प्रयाग कागज कॉपी व्यवसायी कल्याण समिति ने इस पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। समिति का कहना है कि कॉपी को शून्य प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखने के बावजूद कागज महंगा करने से शिक्षा सामग्री की लागत स्वतः बढ़ जाएगी। इससे नोटबुक, क...