देवरिया, अप्रैल 23 -- भागलपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भागलपुर पक्का पुल पर मंगलवार को एक बुलेट खड़ी देख कर लोगों ने सरयू नदी में बुलेट सवार के कूदने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मईल पुलिस ने पुल से एक बुलेट गाड़ी के साथ ही उसके पास से एक आधार कार्ड , मोबाइल व एक जोड़ी चप्पल बरामद किया। नदी में पुलिस ने देर शाम तक गोताखारों की मदद से तलाश कराती रही, लेकिन देर शाम तक कुछ बरामद नही हो सका था। भागलपुर पुल पर एक बुलेट खड़ी देख कर राहगीरों ने पुलिस को बुलेट सवार के नदी में कूदने की सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बुलेट के पास से मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल व आधार कार्ड बरामद किया। मौके से मिले आधार कार्ड से प्रिन्स तिवारी (22) पुत्र अजय तिवारी निवासी अलीपुर मर्यादपुर (मऊ) के कूदने नदी में कूद...