कौशाम्बी, अगस्त 20 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार व महावां गांव के बीच बुधवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद सवारों को बाइक समेत डंपर करीब 50 मीटर तक घसीट ले गया। दरअसल, वह बाइक सहित डंपर में फंस गए थे। दुर्घटना में घायल युवकों को हालत गंभीर देख एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के मंगोली का डेरा मजरा रक्सौली निवासी 23 वर्षीय राजकुमार पुत्र ओम प्रकाश और 20 वर्षीय राजीव पुत्र रोशन लाल बुधवार की सुबह एक बाइक से कहीं मकान की पुताई करने जा रहे थे। पुनवार व महावां के बीच विपरीत दिशा से आए डंपर ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान बाइक समेत युवक डंपर के अगले हिस्से में फंस गए। इस पर डंपर चालक उनको करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बा...