बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के राम-जानकी मार्ग पर कसैला बाबू ग्लोबल स्कूल के सामने सोमवार सुबह साढ़े दस बजे बोलेरो और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में चालक सहित पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 और दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी दुबौलिया भेजा। यहां से तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी दो घायलों-मां रोशनी (35) और उसका बेटा रितेश (8) का इलाज सीएचसी में जारी है। घटना के समय ई-रिक्शा दुबौलिया से विशेषरगंज की ओर सवारी लेकर जा रहा था। कसैला बाबू ग्लोबल स्कूल के पास सामने से आ रही बोलेरो ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक भगवानदीन (40) निवासी एगडेगवा, शिवपूजन (32) निवासी चुईलकाजी, कमलेश (35) निवासी...