चतरा, जून 23 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाय मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम सवारी से भरा बोल्ेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता की बोलेरो पर चार लोग बैठे थे। घटना में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी सवारी घायल हो गए है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है। बताया गया कि सभी घायल सवारी खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रंजय सिंह घटना स्तर पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं। बताया गया की बोलेरो वाहन हजारीबाग की ओर से चतरा आ रहा था। इसी क्रम में बाय मोड़ के समीप तीखी मोड होने के कारण बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...