साहिबगंज, जून 1 -- साहिबगंज। तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर में शनिवार को सवारी से भरा टेम्पो को एक हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो पलट पलट जाने से प्रधान समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया। इसमें घोघी के प्रधान जेठा हेम्ब्रम(59), पत्नी मरंगम्य सोरेन(50) व पांच पुत्री रिमसी हेंब्रम, बाँसकोला के छोटू ठाकुर की पत्नी रीता देवी(40) व तोपन मंडल की पत्नी नैन देवी(40) को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्रधान जेठा हेम्ब्रम का हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल जेठा हेम्ब्रम ने बताया कि बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ टेम्पो से साहिबगंज से करामपुरातो जा रहा था। महाराजपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार हाइवा ने...