कोडरमा, मार्च 12 -- कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिगलाबार में सवारी गाड़ी पलटने से चार छात्राएं घायल हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। घायलों की पहचान ग्राम जयनगर के पिपचो निवासी 14 वर्षीय ज्योति कुमारी, पिता- राजेंद्र राणा,14 वर्षीय साल्या एकराम, पिता- इकराम खान, 15 वर्षीय नेहा कुमारी, पिता अनवर अंसारी और 15 वर्षीय कल्पना कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी में कई छात्राएं सवार होकर आरएलएसवाई कॉलेज से परीक्षा देकर पिपचो जा रही थी। इसी दौरान चिगलाबर के समीप बोलेरो वाहन के चकमा देने से सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। इसमें सवारी वाहन में सवार चार छात्राएं घायल हो गयी। कई लोगों को हल्की-फुल्की चोट लगी है। घटना के बाद आनन- फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा ह...