कन्नौज, फरवरी 19 -- कन्नौज। ऑटो और ई-रिक्शा वाले ठेलिया मजदूरों की रोटी रोजी में रोड़ा बने हुए हैं। सवारियां ढोने के लिए बनाए गए छोटे वाहन चालक अधिक कमाई के लालच में अब माल ढोने का काम भी कर रहे हैं, जिससे ठेलिया मजदूरों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। ठेलिया मजदूरों का कहना है कि परिवहन व ट्रैफिक विभाग इनपर कार्रवाई करे। इसके साथ ही हमारे लिए आवास और पेंशन की व्यवस्था हो । खुले आसमान के नीचे सर्दी में सड़क के किनारे खड़े ठेलिया मजदूर परेशान हैं कि आज भी कोई काम मिलेगा या नहीं। मिल गया तो परिवार खुश हो जाएगा नहीं तो फिर आधे पेट का ही खाना मिलेगा। काम की तलाश में सड़क पर खड़े ठेलिया मजदूरों ने कहा कि कई साल से ऐसे ही खुले में ठेलिया लेकर काम की तलाश में खड़े होते हैं। कहीं कोई छाया नहीं है। पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। ठेलिया मजदूरों न...