लातेहार, जनवरी 30 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बालूमाथ हेरहंज मुख्य मार्ग पर इचाक गांव के समीप सोमवार को एक सवारी वाहन का पहिया अचानक खुल जाने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में वाहन में सवार चांद लोहरा व अंदीप उरांव दोनों ब्रहमोरिया निवासी ,बालूमाथ घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ब्रहमोरिया गांव से एक ही परिवार के कुछ लोग शादी संबंधित कार्य से चंदवा जा रहे थे। इसी दौरान इचाक गांव के पास वाहन का चक्का निकल जाने से संतुलन बिगड़ गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए,जबकि वाहन में सवार अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायलों के सर पैर ...