लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- बेलरायां। लखीमपुर से सवारियां बिठाकर तिकुनियां जा रही तिकुनियां यूनियन की एक निजी बस बुधवार को सड़क किनारे खाई में पलट गई। लोगों के मुताबिक बेहद टूटी हुई सड़क पर बस की रफ्तार कुछ तेज थी। इसी बीच किसी वजह से बेकाबू बस सिंगाही थाना क्षेत्र में निबौरिया चौराहे के पास खाई में जा घुसी। हादसे में ज्यादातर लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। एक महिला को कुछ ज्यादा चोट आने से अस्पताल भेजा गया। बुधवार को लखीमपुर से सवारियां बिठाकर राना बस सर्विस की निजी बस यूपी31टी-6848 तिकुनियां जा रही थी। निबौरिया चौराहे के पास सड़क काफी टूटी व ऊंची-नीची है। वहां ड्राइवर के रफ्तार कम करते-करते अचानक किसी वजह से बस सड़क किनारे खाई में जा घुसी और उसका दाहिना पहलू एक पेड़ से अड़ गया वरना बस और पलटियां खाती। बस में बैठी बाकी सवारियों को मामूली चोटें ...