चंदौली, मई 10 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर गुरुवार की देर रात ट्रक के टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली सवार वाराणसी के चौबेपुर से बबुरी जा रहे थे। जिसमें सवार बच्चों सहित करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए घायलों का इलाज राजकीय पीपी सेंटर पीडीडीयू नगर में कराया गया। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आसपास के लोगों ने चालक सहित ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वाराणसी के चौबेपुर से बीस लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बबुरी जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे ही अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित नसीरपुर पट्टन गांव के समीप पहुंची कि पीछे से तेज रफ्तार जा रहे ट्रक से ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। इससे ट्रैक्टर ट्रॉल...