महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली-शिकारपुर मार्ग के रामपुर मोड़ चौक के पास एक बाइक व सवारी भरी टेंपों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टेंपो पलट गई। बाइक चालक सहित सात टेंपो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई। सोमवार की सुबह शिकारपुर की तरफ से टेंपों चालक सवारी लेकर आ रहा था। टेंपों में खड्डा निवासी रामअधार, खेसरारी भरपटिया की संगीता, सिसवा बाजार निवासी संगीता, घुघली निवासी काजल, सुशीला देवी, निकेता 27 एवं उसकी चार साल की बेटी रिया और कोठीभार थाना क्षेत्र के मझौवा निवासी कुलदीप गुप्ता बैठकर घुघली आ रहे थे। रामपुर मोड़ चौक पर विपर...