कुशीनगर, मई 5 -- रामकोला/मेहदीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जयगुरुदेव के सत्संग से वापस जा रहे अनुयायियों से भरी टेंपो में पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो चालक समेत 13 लोग घायल हो गए। मौके से गंभीर रूप से घायल लोगों को सीधे जिला अस्पताल भेज गया जबकि अन्य सामान्य रूप से घायलों को रामकोला सीएचसी लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। रामकोला थाने के विजयपुर बाजार में जयगुरुदेव का सत्संग आयोजित था। उस सत्संग में शामिल होने पडरौना क्षेत्र के पगरा के लोग भी शामिल होने आए थे। सत्संग समाप्त होने के बाद रविवार को शाम लगभग पांच बजे वापस अपने घर जा रहे थे। अभी वे ऑटो से एनएच 730 पर पपउर गेट के निकट पहुंचे थे तभी पीछे से तेज पिकअप ने ऑटो को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो पलट गया जिससे उसमें बैठे 65 वर्षीय रामबिलास चौह...