प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 5 -- प्रतापगढ़। शहर के सिविललाइंस स्थित रोडवेज डिपो परिसर में बुधवार शाम प्रयागराज रूट पर चलने वाली निजी बस सवारी बैठाने पहुंची। रोक के बावजूद परिसर में प्रवेश करने पर बस के चालक, परिचालक सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने का प्रयास किया। डिपो के कर्मचारियों के हंगामा करने पर चालक प्राइवेट बस लेकर भागने लगा। बस का नंबर नोट करने के बाद एआरएम आरपी सिंह ने मामले की शिकायत एसपी व एआरटीओ से की है। रोडवेज परिसर में पहले भी सवारी बैठाने के लिए प्राइवेट बस चालकों की निगम के कर्मचारियों कई बार मारपीट हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...