रांची, अगस्त 8 -- रातू, प्रतिनिधि। एनएच 39 स्थित तिलता ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी रातू पहुंचाया। बताया जाता है कि ऑटो में सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक ऑटो चालक ने दूसरे ऑटो चालक पर कड़ा से हमला कर दिया। जिससे ऑटो चालक मुस्तफा अंसारी घायल हो गया। उसके सिर में गहरे जख्म के निशान हैं। इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...