संभल, फरवरी 6 -- बदायूं चुंगी स्थित यातायात पुलिस चौकी के पास सवारी बैठाने को लेकर टेंपो चालकों में जमकर मारपीट हो गई। जबकि यातायात पुलिस मूक दर्शक बनी रही और किसी भी प्रकार कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई न होने से टेंपो चालकों के हौंसले बुलंद है। वह आए दिन यात्रियों के साथ मारपीट करते है। साथ ही सवारी बैठाने को लेकर आए दिन आपस में भिड़ जाते हैं। गुरुवार को बदायूं चुंगी पर यातायात पुलिस चौकी के पास ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बदायूं चुंगी यातायात पुलिस चौकी पर चंदौसी से बिलारी तक चलने वाले टेंपो चालकों में सवारी बैठाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। जिससे कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। काफी देर बाद अन्य टेंपो चालकों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। जबकि इस दौरान यातायात पुलिस चौकी से कोई भी...