रुडकी, अप्रैल 28 -- महेवड कलां पुल पर ई रिक्शा व टेम्पों चालक सवारी बैठाने को लेकर आपस में सोमवार को भीड़ गए। दोनों में जमकर लात घूसे चले। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया। सोमवार को महेवड कलां पुल पर ई रिक्शा चालक सवारी बैठा रहा था। इस दौरान टेम्पों चालक ने इसका विरोध कर ई रिक्शा चालक को सवारी बैठाने से मना किया तो दोनों में कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर लत घूसे चले। मारपीट देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...