रुडकी, मई 12 -- सोमवार को मानुबास में ई-रिक्शा और टेम्पो चालक के बीच सवारी बैठाने को लेकर जमकर लात घूसे चले। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। सोमवार सुबह के समय मानुबास अड्डे के पास एक ई-रिक्शा चालक सवारी बैठा रहा था। वहां पर मौजूद एक टेम्पो चालक ने इसका विरोध किया और सवारी बैठाने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों चालक आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर लात घुसे चले। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद ई-रिक्शा चालक दूसरे चालक को धमकी देते हुए मौके से चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...