लखनऊ, जून 6 -- इटौंजा स्थित सीतापुर रोड पर शुक्रवार को सवारी बैठाने को लेकर टेंपो और ई- ऑटो ड्राइवर में झगड़ा हो गया। ई-ऑटो ड्राइवर ने टेंपो चालक को उठाकर सड़क पर फेंक दिया। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक को रौंदते हुए निकल गई। पिता की तहरीर पर इटौंजा थाना पुलिस ने अज्ञात रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इटौंजा के महोना निवासी तौसीफ (26) किराए पर टेंपो चलाता था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके मामा राशिद ने बताया कि तौसीफ शुक्रवार को टेंपो में सवारी लेकर लखनऊ की तरफ जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे वह इटौंजा के कल्याणपुर के पास रुका, तभी पीछे से आए ई-ऑटो ड्राइवर से सवारी बिठाने को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। आरोप है कि ई- ऑटो ड्राइवर ने तौसीफ को उठकार सड़क पर फेंक दिया। जब तक तौसी...