रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- किच्छा। रेलवे स्टेशन पर सवारी बैठाने को लेकर रुद्रपुर के टेम्पो चालक को स्थानीय टेम्पो चालकों ने पीट दिया। इसमें वह घायल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार दोपहर टेम्पो चालक दीपक शर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी रुद्रपुर सवारी लेने के लिए रेलवे स्टेशन गया था। दीपक का आरोप है कि उसने दो सवारी टेम्पो में बैठा लीं। इससे स्थानीय टेम्पो चालक भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इसमें वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...