हाथरस, जुलाई 16 -- हाथरस। सवारी बिठाने को लेकर दो रोडवेज बसों के चालक-परिचालक भिड़ गए। यहां पर उनके बीच हाथापाई और फिर मारपीट हो गई। हंगामा होने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों का बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब यहां पर मुजफ्फरनगर डिपो और फाउंड्री नगर डिपो की अब एक साथ आकर रुकीं। दोनों बसों के चालक व परिचालक अपनी-अपनी बस में सवारियों को बिठा रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों बसों के चालक और परिचालकों के बीच भिड़ंत हो गई। बस में सवार बैठाने को लेकर बीच सड़क पर विवाद होते देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दोनों बस चालकों और परिचालकों में धक्का-मुक्की व गाली-गलौज होने लगी। यह देख अन्य रोडवेज कर्मी मौके पर आ गए और उन्होंने मामले को शांत कराया।

हिंदी ...