लखनऊ, फरवरी 21 -- लखनऊ। कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के पास से सवारी बन ई-रिक्शे में बैठे ठगों ने झांसा देकर महिला के जेवर हड़प लिए। पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। विजयनगर निवासी कविता खत्री के मुताबिक कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के पास वह ई-रिक्शे पर बैठी थी। जिसमें तीन महिला और एक पुरुष भी चढ़ गए। कुछ दूर चल कर पानी टंकी के पास कविता उतर गई। वह रुपये देने के लिए मुड़ी। तभी ड्राइवर ई-रिक्शा लेकर बिना रुपये लिए ही भाग गया। संदेह होने पर कविता ने अपना सामान चेक किया। पता चला कि सोने का कंगन गायब है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...