आगरा, नवम्बर 17 -- रकाबगंज पुलिस ने ऑटो में सवारी बनाकर यात्रियों का मोबाइल फोन और सामान चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के दो सक्रिय सदस्यों टिन्चू और रिषभ उर्फ मेरठिया को बिजलीघर चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपित बदमाश सवारी के रूप में ऑटो में बैठकर मौका मिलते ही यात्रियों की जेब से मोबाइल, पर्स और अन्य सामान पार कर देते थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने 16 नवंबर को थाना रकाबगंज में तहरीर दी थी कि 13 नवंबर को फतेहाबाद से लौटते वक्त ऑटो में बैठी फर्जी सवारियों ने उनका मोबाइल फोन, पर्स, आधार कार्ड और 800 रुपये चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दोनों आरोपित पकड़े गए। कब्जे से चोरी किया मोबाइल फोन, पर्स, वादी का आधार कार्ड की प्रति और 350 रुपये बरामद किए हैं। पू...