बदायूं, सितम्बर 21 -- बीती शाम सवारी बनकर बैठे शराबी ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। उसावां थाना क्षेत्र के गांव गौतरा के रहने वाले अमित कुमार पुत्र हरीकृष्णा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अलापुर शराब की दुकान से उसके ई-रिक्शा पर दो लोग नशे की हालत में बैठे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें म्याऊं तक जाना है। जब वह चौडे़रा गांव को जाने वाले रास्ते पर पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार दो व्यक्ति आए और उसे रुकने का इशारा किया। वह ई-रिक्शा रोककर बाइक सवारों के पास गया तो इसी बीच ई-रिक्शा पर बैठे शराबी उसका ई-रिक्शा लेकर भाग गए। जब उसने शोर मचाया तो बाइक सवार भी मौके से भाग गए। घटना की तहरीर...