एटा, मई 28 -- सवारी बनकर लुटेरों ने कार बुक की और रास्ते में चालक की पिटाई करते हुए कार, नकदी लूट ले गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार का पीछा किया। लुटेरे कार छोड़कर भाग गए। कार को पुलिस थाने ले आई है। मामले में तहरीर दी गई। कासगंज और अलीगंज पुलिस सीमा विवाद में उलझी है। फिरोजाबाद के गांव फफोतू हाल निवासी दिल्ली के गांव रासगांवा निवासी मनोज कुमार पुत्र करन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिल्ली में कैब चलाते हैं। सोमवार की रात को दिल्ली के नरेला से तीन लुटेरों ने कासगंज जाने के लिए कैब बुक कराई थी। रात भर वह कार चलाते रहे। कार कासगंज के दरियाबगंज रोड पर पहुंची। सवारी बनकर बैठे लुटेरों ने कार रूकवाने लगे और हमला कर दिया। हमला करते हुए चार हजार रूपये, दो मोबाइल, कार लूट ले गए। कार में डालकर घुमाते र...