बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- वेतन आयोग लागू करने को लेकर किया धरना-प्रदर्शन हरनौत, निज संवाददाता। सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में शुक्रवार को आठवां वेतन आयोग लागू करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गयी। अध्यक्षता करते हुए महेश कुमार महतो ने कहा कि आज के ही दिन वर्ष 1968 में पठानकोट में शहीद हुए लोगों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने कहा कि पूरे देश में एआईआरएफ से संबंधित यूनियन धरना-प्रदर्शन का आयोजन कर रहा है। रेफरेंडम में इसीआरकेयू को लिमिटेड का मान्यता प्राप्त हुआ है। इसके बाद भी हरनौत में स्थानीय स्तर पर काम नहीं हुआ है। रेलवे आवास के क्वार्टर में चौखट और दरवाजा में दीमक लग गया है। इस पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इसे 15 दिनों क...