लखनऊ, जून 8 -- काकोरी, संवाददाता। बुद्धेश्वर इलाके में ई-रिक्शा ड्राइवर ने सवारी ले जाने से मना किया तो पड़ोसियों ने घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ दिए। विरोध पर उनकी भी पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पारा निवासी महिला के मुताबिक पति ई-रिक्शा ड्राइवर हैं। शनिवार देर शाम को वह ई-रिक्श चलाकर घर लौटे थे। तभी पड़ोसी रोहित, मोहित व एक किशोर ने ईदगाह तक छोड़ने के लिए कहा। थके होने के कारण पति ने सवारी ले जाने से मना कर दिया। इस पर तीनों ने मिलकर लाठी- डंडे से पति की पिटाई कर दी। वह शोर मचाते हुए घर के भीतर भागे तो आरोपित घर में घुस आए। शोर सुनकर उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की तो तीनों ने मिलकर उनके कपड़े फाड़ दिए। विरोध पर उनकी ...