गिरडीह, नवम्बर 5 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। गावां जा रही एक नाबालिग छात्रा के साथ एक सवारी गाड़ी में छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़िता के भाई ने घोड़थम्भा ओपी में लिखित आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि पीड़िता रविवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे गिरिडीह से सवारी गाड़ी (संख्या JH 02 BH 2685) से अपनी फुआ के घर गावां जा रही थी। प्रारंभ में गाड़ी में कई यात्री सवार थे, लेकिन मंडरो तक पहुंचने के बाद सभी यात्री उतर गए और वाहन में केवल छात्रा के अलावा चालक और उपचालक ही रह गए। आरोप है कि जब गाड़ी महादेवथान के पास पहुंची, तो चालक ने तय मार्ग से हटकर वाहन को सुनसान रास्ते की ओर मोड़ दिया। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उसे जातिसूचक शब्दों से ...