आगरा, सितम्बर 23 -- शमशाबाद यार्ड से कायमगंज स्टेशन तक पीक्यूआरएस मशीन से हो रहे सीटीआर कार्य के लिए किए गए कासगंज कानपुर अनवरगंज सवारी गाडी का रि-शिड्यूल मंगलवार को निरस्त रहा और सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय से कासगंज से रवाना हुई, इससे ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिली। यह सवारी गाड़ी बुधवार को भी अपने निर्धारित समय से ही गंतव्य को जाएगी। मंडल परिचालन प्रबंधक इज्जत नगर की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया है कि सीटीआर कार्य के लिए गाड़ी संख्या 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज नौ सितंबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार के लिए कासगंज पर 70 मिनट के लिए रि-शिड्यूल किया गया था। इस गाड़ी की रि-शिड्यूलिंग मंगलवार एवं बुधवार को निरस्त रखी गई है। इसकी वजह से कासगंज-कानपुर अनवरगंज सवारी गाड़ी का संचा...