मोतिहारी, अप्रैल 15 -- मोतिहारी, निसं। मोतिहारी-सुगौली रेलखंड पर माल गोदाम के समीप गाड़ी संख्या 63313 मुजफ्फरपुर- रक्सौल सवारी गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक घोड़ासहन थाना क्षेत्र के नोनौरा गांव वार्ड 7 निवासी चंदेश्वर शर्मा का पुत्र मुकेश कुमार (21) था। घटना रविवार देर रात रेलवे स्टेशन मोतिहारी के माल गोदाम के पास गुमटी संख्या 162 की है। मौत की सूचना पर पहुंची मोतिहारी रेल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसका सिर गर्दन से कटकर अलग हो गया था। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...