लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता चौराहों पर सवारी के इंतजार में खड़े ऑटो और ई रिक्शा शहर में ट्रैफिक जाम का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं। बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस उन्हें हटाने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। शहर के लोग चौराहों पर बने इन अवैध स्टैंडों से आजिज आ चुके हैं। आए दिन जाम में फंस कर परेशान भी हो रहे हैं। चौराहा घेर कर ऑटो और ई रिक्शा के खड़े होने की समस्या सबसे ज्यादा चारबाग स्टेशन के सामने है। यहां चारबाग बस स्टेशन से लेकर रवींद्रालय, नाका तिराहा और रवींद्रालय तिराहा घेर कर सैंकड़ों की संख्या में ऑटो और ई रिक्शा वाले खड़े होते हैं। कई बार स्थिति यह हो जाती है कि पहले सवारी भरने के चक्कर में यह पूरी सड़क पर ही एक के बगल में एक कर के खड़े होकर जाम लगा देते हैं। चेतावनी बोर्ड के पास ही खड़ा रहते हैं पॉलीटेक्निक चौराहा शहर के...