बिजनौर, अगस्त 28 -- हीमपुर दीपा। गांव उलेढ़ा स्थित बस स्टैंड पर सवारी उतार रही रोडवेज बस में पीछे से हापुड़ डिपो की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल और सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार बुधवार को चांदपुर डिपो की रोडवेज बस बिजनौर जा रही थी। हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उलेढ़ा बस स्टैंड पर बस से सवारी उतर रहीं थी। तभी पीछे से तेज गति से आई हापुड़ डिपो की रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में यात्री बबीता, खुर्शीद, शमशीद, सहजन, निकिता, बिरजू, रितिका, महेश, सहजन, सुमन, सावित्री, अरविंद, सोनाक्षी, वीर सिंह, शोभा देवी, मुन्नू, आकाश, भूपेंद्र, मोबीन, पिंटू, अंजू, सुमन और भूपेंद्र आदि यात्री घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया ग...