हरदोई, जून 6 -- हरदोई। संवाददाता हरदोई जिले में साण्डी थाना क्षेत्र में बखरिया ईंट भट्ठे के पास सवारी उतार रही प्राइवेट बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। अरवल थाना क्षेत्र के अलियापुर निवासी रामबली 75वर्ष सांडी कस्बा से प्राईवेट बस से गांव जा रहे थे। बखरिया ईंट भट्ठे के पास बस सवारियों को उतारने को खड़ी हुई। तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे रामबली की मौत हो गई। जबकि रामकोला निवासी सचिन की पत्नी श्री देवी, पुत्री काजल 6, पुत्र अभि 7 वर्ष और कोतवाली शहर क्षेत्र के राजेपुर के सुरेश, उनकी पत्नी मीना घायल हो गए। इसके अलावा सुरेश की पुत्री पूजा और बस का परिचालक बेहटा गोकुल निवासी कल्लू व हांडी कस्बा के मोहल्ला नौशहरा निवासी शौकत अली आंशिक रूप से जख्मी हो गए। इसमें ...