लखनऊ, मई 31 -- सवारियों से लूट करने वाले ई-रिक्शा सवार चार बदमाशों को मदेयगंज पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चारों को चिह्नित किया था। एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में आलमनगर नई बस्ती का अभिषेक गुप्ता, हरिओमनगर मड़ियांव का इमरान खान उसका साथी साजिद उर्फ मुन्ना, मीरापुर प्रयागराज का आदिल है। चारों ने हरदोई के रहने वाले अश्वनी सिंह को सवारी के रूप में बैठाया। इसके बाद उन्हें जमकर पीटने के बाद 1500 रुपये और एंड्रायड मोबाइल लूट लिया था। अश्वनी सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सीसी फुटेज के आधार पर चारों को चिह्नित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...