मेरठ, दिसम्बर 15 -- मुंडाली। गढ़ रोड पर सवारियों से भरे एक सीएनजी टेम्पो में अचानक आग लग गई, जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया। इस बीच टेम्पो चालक मौके से भाग गया। वहीं सवारियां भी जल्दी से उतरकर दूर खड़ी हो गईं। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मेरठ की ओर से एक टेम्पो चालक सवारियां भरकर किठौर की ओर जा रहा था। जब वह गढ़ रोड स्थित सिसौली गांव के सामने पहुंचा तो अचानक से उसमें आग लग गई। आग देख सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक भी तुरंत उतरकर भाग गया। सवारियों ने जल्दी से टेम्पो से उतरकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे आग बुझाई। इस दौरान टेम्पो करीब आधा जल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। चौकी इंचार्ज सुमित उपाध्याय का कहना है कि सीएनजी ...