कन्नौज, जुलाई 2 -- तालग्राम, संवाददाता। चालक को झपकी आने से सवारियों से भरी प्राइवेट बस आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। जिससे बस में सवार यात्री हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। लेकिन हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। राजस्थान से लखनऊ की तरह जा रही पिंटी एंड सन्स की प्राइवेट बस 20 सवारियों को लेकर लख़नऊ जा रही थी। मंगलवार की सुबह आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे किमी. संख्या 187 के करीब गुजरात से टाइल्स लेकर कन्नौज जा रहा ट्रैलर में बस जा घुसी। बस में सवार 20 यात्री बाल-बाल बच गए। लेकिन राजस्थान जिला गंगानगर थाना साधू नगर निवासी सहचालक सोनू पुत्र सिकंदर, जिला जिला बदायूं निवासी खलासी, चमन पुत्र बेचू लाल सहित एक अन्य युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी शशिकांत मिश्रा ने घायलों को एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्व...