बागपत, नवम्बर 16 -- बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर पुसार गांव के पास रविवार को सवारियों से भरी इको कार को केंटर ने टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही उसमें सवार दो महिलाओं समेत नौ लोग गंभीर रूप में घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बिनौली सीएचसी भिजवाया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर पुसार के पास बुढ़ाना की तरफ से सवारियां भरकर ले जा रही इको कार में केंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक दोघट निवासी सुधीर पुत्र ब्रह्मपाल, कान्हड़ निवासी सानिया पत्नी गौरव, अभिषेक, संजीव कस्बा टीकरी, साबिर पुत्र समेदीन नांगल, रमेश पुत्र मुख्तयार निवासी कान्हड़, अशोक पुत्र जिलेसिंह निवासी रुस्तमपुर बावली, रुखसार पत्नी अमजद बुढ़ाना घायल हो गए। सूचना मि...