महाराजगंज, मार्च 6 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर सिरौली पोखरे के पास गड़ौरा की तरफ से सवारी लेकर आ रहा टेम्पो बुधवार अपराह्न सड़क पर पलट गया। इस हादसे में टेम्पो पर बैठे आधे दर्जन लोगों को हल्की चोट लग गई। हादसे के कारण सड़क आधा घंटे तक जाम रहा। गड़ौरा की तरफ से एक टेम्पो सवारी लेकर तेज गति से आ रहा था। अचानक टेम्पो बीच सड़क में ही पलट गया। गनीमत रहा कि टेम्पो पोखरे में नहीं गिरा। टेंपो में सवार लोगों को हल्की चोट लगी, इन्हें आसपास के निजी डॉक्टरों के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान निचलौल और ठूठीबारी की तरफ आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों का जाम लग गया। इसी जाम में गड़ौरा मिल को जा रहा एक ट्राला भी फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को हटवाया और जाम में फंसे वाहनों को उनके गंतव्य को भेजा।

हिंदी ह...