बागपत, अप्रैल 22 -- रटौल-ढिकौली मार्ग पर शराब के ठेके के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पांच महिलाएं घायल हो गईं, जबकि ऑटो की चपेट में आने से दो बाइक सवार भी जख्मी हो गए। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुरादनगर की जेतून, सलमा, गुलिस्ता, रेशमा और रहीशा रटौल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। रात करीब नौ बजे वे ऑटो से वापस मुरादनगर लौट रही थीं। रटौल का ऑटो चालक राशिद छोड़ने जा रहा था। जब ऑटो रटौल ढिकौली मार्ग पर ठेके के पास पहुंचा, तो अचानक उसका एक्सल टूट गया और ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो में बैठी पांचों महिलाएं घायल हो गईं। वहीं, ऑटो की चपेट में आकर लोनी के बाइक सवार राशिद और विकास भी घायल हो गए। लोगों की मदद से सभी घायलों को निजी चिकित्सक में ...