फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने कारोबारियों को दिल्ली एयरपोर्ट से कार में बिठाकर बैग से लाखों रुपये निकालने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नगदी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ एक अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पकड़े अभियुक्त का नाम अंकित पुत्र भूरी सिह बताया है। वह जरौली खुर्द थाना टूण्डला का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर तीन लाख रुपये नकद, दो चैक यूनियन बैक, एक कान के बड्स, अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। विदित हो पुरानी मंडी निवासी पारुल अग्रवाल चूड़ी का कारोबार करते हैं। वह तीन दिसंबर को व्यापार के सिलसिले में ओडिशा गए थे। वहां तगादे में तीन लाख नकद और दो चेक मिले। उन्होंने नगदी व चैक बैग में रख लिए। वह फ्लाइट से भुवनेश्वर से दिल्ली आए। एयरपोर्ट पर उतर...