मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर रविवार देर शाम प्राइवेट बस के सामने टेंपू खड़ा कर सवारियां भरने को विरोध करना बस चालक व मुंशी को महंगा पड़ गया। विरोध करने पर टेंपो चालक एकत्र हो गए और बस मुंशी पर हमला बोल दिया। उत्तराखंड के टेंपो चालक काफी लंबे समय से नियम कानून की धज्जियां उड़ा कर यूपी का टैक्स दिए बगैर क्षेत्र में अवैध रूप से टेंपो का संचालन कर रहे हैं। रविवार की शाम टेंपो चालकों ने दबंगई दिखाते हुए बस यूनियन मुंशी इकराम कुरैशी निवासी मोहल्ला नई बस्ती पर जानलेवा हमला बोल दिया, बस के आगे टेपों खड़ा कर सवारियां भरने का जब बस मुंशी ने विरोध किया। तो टेपों चालक ने मोबाइल फोन पर साथियों को बुला लिया और बस मुंशी इकराम कुरैशी पर हमला बोल दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

हिंदी...