मेरठ, सितम्बर 10 -- मेट्रो साउथ स्टेशन पर मंगलवार को सवारियों को बैठाने को लेकर टेम्पो चालकों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान सवारियों में भगदड़ मच गई। हमले में तीन टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सवारियां बैठाने को लेकर यहां आए दिन विवाद होता है। मंगलवार को चार पांच टेम्पो चालक एक दूसरे टेम्पो के आगे अपना टेम्पो लगाकर सवारियां बैठा रहे थे। इसी बीच मारपीट होने लगी। पुलिस भी मौके पहुंच गई। मारपीट में टेम्पो चालक फिरोज, उस्मान व शाहिद घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...