बरेली, मई 24 -- थाना दातागंज के गांव सुखौरा के अशोक कुमार ने बताया कि वह बल्लिया और देवचरा से ऑटो चलाता है। गुरुवार को वह सुखौरा अड्डे पर ऑटो लिए खड़ा था, जहां यात्रियों को पहले बैठाने के लिए दूसरे ऑटो चालक से विवाद हो गया था। शुक्रवार को वह ऑटो लेकर बल्लिया आया तो मुल्लापुर के रिंकू और टिंकू मिले। उन्होंने उसे घेरकर लाठी-डंडे से पीटा, जिससे उसका एक पैर टूट गया। घायल ऑटो चालक की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने देवचरा-बल्लिया से दातागंज की ओर चलाये जाने वाले सभी ऑटो को सीज करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...